मीता लुनिवाल “मीत”
जयपुर, राजस्थान
आओ हम ये संकल्प करें
पर्यावरण को नष्ट होने से बचाएगे
जगह जगह हम पेड़ लगाए
नये नये पेडो से धरती को सजाएगे
देकर नवजीवन इस प्रकृति को
इसका अस्तित्व बचाए,
ऑक्सीजन देते पेड़ हमें और आज
पेड़ो की कटाई निरन्तर हो रही
मौसम चक्र बिगड़ गया असमय
वर्षा, आंधी तूफान सर्दी,गर्मी
इंसान अपने किये का भुगत रहा
जंगल सारे खत्म किए ,पर्यावरण
को बर्बाद किया अपने स्वार्थ
के खातिर जंगल के जंगल उजाड़ दिए,
पेड़ हमे फल-फूल ,औषधियाँ देते
पशु पक्षीयों को आसरा देते
पेड़ो से ही वर्षा होती
होता वातावरण शीतल,निर्मल
पर्यावरण को बचाना है
संकल्प यही उठाना है।