पर्यावरणविद, उत्तराखंड
प्रसिद्ध पर्यावरणविद डॉ एस.पी.सती जी पर्यावरण के हर पहलु को अपनी नज़र से देखते हैं. ऋषि मनीषी हैं सरल स्वभाव वाले डॉ सती जी जब हिमालय की गोद में होते हैं तो उसकी नैसर्गिक सुषमा में खो जाते हैं.
सतोपंथ हिमानी भारत के उत्तराखण्ड राज्य में स्थित एक हिमानी (ग्लेशियर) है। अलकनन्दा नदी इसके चरणों में आरम्भ होती है। सतोपंथ हिमानी गढ़वाल हिमालय के नीलकंठ पर्वत की पश्चिमोत्तर ढलान से शुरु होती है।
सुप्ताल, गाँव-बंगाली चमोली