जासिद एस
जासिद एस केरल के युवा फोटोग्राफर हैं । ये मनोहारी चित्र न केवल उनकी फोटोग्राफी की कला, बल्कि प्रकृति से जुडी उनकी यायावरी दृष्टि का भी परिचय देती हैं ।
अपने पर्यटन के दौरान उन्होंने खुबसूरत वागामोन की पहाड़ियों, पुल्लू, चेय्पारा के रमणीय स्थलों, तथा थ्रिस्सुर के मंदिर के चित्र भी अपने कैमरे में कैद किये हैं ।
आप जैस को इन्स्टाग्राम पर CAMERA CRUSH (@the_cameracrush) आईडी पर फॉलो भी कर सकते हैं ।
आईये इन चित्रों के द्वारा वागामोन की वीथिकाओं को निहारते हैं ।