दीपाली पाण्डेय ( SOC Analyst at WIPRO )
21वीं सदी सूचना व तेज़ी से विकसित होती तकनीकी की सदी है । मनुष्य प्रतिदिन अपने ही कल के सीखे हुए ज्ञान को खुल कर चुनौती दे रहा है । मानव-बुद्धि उसके द्वारा सीखी व अनुभव की गयी सूचना को उसे उपयोग करना सिखाती है । ऐसे तेज़ गति की स्पर्धा में मनुष्य अब अपने मष्तिष्क को अपने ही द्वारा बनायीं गयी मशीनों, विशेष व प्राथमिक रूप में कंप्यूटर से मिलाते हुए ज्ञान व् सूचना के संसार में एक क्रांतिकारी बदलाव करने जा रहा है । यही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रथम रूप है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दुनिया को विभिन्न क्षेत्रों में बदल रहा है, यह उद्योगों में तेजी से बदलाव ला रहा है और कई तरीकों से हमारे जीवन में सुधार कर रहा है। हाल के वर्षों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने अभूतपूर्व वृद्धि देखी है, जो मशीन लर्निंग, बिग डेटा एनालिटिक्स और कंप्यूटिंग शक्ति में प्रगति से प्रेरित है। संसार के विविध संस्कृतियों के मध्य भाषा का अंतर मनुष्य के सम्मुख एक बड़ी चुनौती रही है । अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सहारे मनुष्य इस चुनौती से लड़ने को तैयार है ।
एआई 21वीं सदी में सबसे शक्तिशाली उपकरण बन गया है। लगभग हर क्षेत्र में एआई की मदद से हम अपने कार्यक्षेत्र में संतुलन बैठा पाने में समर्थ हुए हैं । एआई की मदद से हम कोई भी काम एक मिनट/सेकेंड में कर सकते हैं। एआई ने भाषा प्रसंस्करण, छवि पहचान, रोबोटिक्स और स्वायत्त प्रणालियों सहित अनुप्रयोगों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए दरवाजे खोल दिए हैं। दिन-ब-दिन हम देख सकते हैं कि एआई की मदद से कई उपकरण खोजे जा रहे हैं, उदाहरण के लिए हम स्वास्थ्य क्षेत्र में विभिन्न उपकरण ले सकते हैं जो शुरुआती बीमारी का पता लगाने और उपचार के परिणामों में सुधार करने में सक्षम हैं। शिक्षा में, इंटेलिजेंट ट्यूटरिंग सिस्टम के अनुभव प्रदान करने के लिए एआई का लाभ उठा रहे हैं। परिवहन में, एआई एल्गोरिदम द्वारा निर्देशित स्व-ड्राइविंग कारें हैं, जो हमारी सड़कों को सुरक्षित बनाने और यातायात को कम करने की क्षमता रखती हैं।
एआई का उपयोग कार्यों और प्रक्रियाओं को स्वचालित करने के लिए किया जा सकता है, जिससे कंपनी की दक्षता और उत्पादकता में वृद्धि होती है। आने वाले वर्षों में एआई हर क्षेत्र में बेहतर अवसर लाएगा। एआई का भविष्य चुनौतीपूर्ण और रोमांचक दोनों है, यह आज के तेजी से बढ़ते परिवेश में अत्यंत प्रभावी कारक है । निरंतर अनुसंधान, सहयोग और नैतिक दिशानिर्देशों के साथ, एआई में मानवता के लिए एक उज्जवल और अधिक समृद्ध भविष्य को आकार देने की क्षमता है।