हंगेरियन कवि एडी आंद्रे की कविता का हिन्दी अनुवाद
क्योंकि तुम मुझसे प्रेम करती हो
अनुवादक – इन्दुकांत आंगिरस
आपका युट्युब लिंक : Sahitya Sargam
हैरान, शुक्रगुज़ार है आईना
तुम्हारी इन निगाहों का
क्योंकि तुमने देखा था मुझे ।
तुम हो सबसे ज़हीन
बेगम गणिका
आलिंगनों के लिए।
हज़ार बार शुक्रिया
तुम्हारे लावण्य का
क्योंकि तुमने मुझे निहारा था
क्योंकि तुमने मुझे देखा था।
और क्योंकि तुम बहुत प्रेम करती हो :
मैं तुमसे अथाह प्रेम करता हूँ
और क्योंकि तुम मुझसेप्रेम करती हो :
तुम हो एक गणिका
तुम हो सुन्दरतम।
( कवि Ady Endre का जन्म 22 नवम्बर 1877 को रोमानिया में हुआ व इनकी मृत्यु 27 जनवरी 1919 को बुडापेस्ट में हुई )