मृत्युंजय कुमार मनोज
ग्रेटर नोएडा (पश्चिम),
करें बूंद-बूंद की बचत
हर जगह,हर समय
ब्रश, शेविंग, स्नान करने से लेकर
बर्तन,वाहन हर चीज धोते समय
बारिश की बूंदों का
घर-घर करें संरक्षण
तालाब, कुंआ, टांका को दें पुनर्जीवन
नदियों के जल कोन करें प्रदूषित
तटों के आसपास रखें मानवीय गतिविधियां
अत्यंत सीमित
हरियाली की कीमत पर
न करें विकास
खूब लगाएं पेड़-पौधे
जंगल करें आबाद
जिस तीव्रता से हो रही है
धरा जलविहीन
भावी पीढ़ी का जीवन
होगा अत्यंत चुनौतीपूर्ण
जल संरक्षण को बनाएं
जीवन का मिशन
तभी बच पाएगा
भावी पीढ़ी का जीवन।